राफ्टिंग का सीजन हुआ समाप्त

ऋषिकेश में वाइट रिवर राफ्टिंग के सीजन का समापन हो गया है, अब पर्यटकों को सितंबर तक रिवर राफ्टिंग का मजा लेने का इंतजार करना पड़ेगा। इस बार गंगा का जलस्तर देर से बढ़ने के चलते पर्यटकों को राफ्टिंग का जून लास्ट तक आनंद मिल सका और राफ्टिंग कंपनियों ने भी चारधाम यात्रा और गर्मियों के सीजन में अच्छा खासा व्यवसाय किया।

राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि एसोसिएशन ने आज गंगा में रिवर राफ्टिंग सत्र का समापन कर दिया है,अब सितंबर माह में दोबारा गंगा में जल स्तर कम होने पर रिवर राफ्टिंग सीजन की शुरुआत की जाएगी। देवेंद्र रावत ने बताते हुए कहा कि इस अवसर पर राफ्टिंग एसोसिएशन ने कौडियाला से रामझूला तक चार टीमें बनाकर गंगा घाटों में सफाई अभियान चलाया और गंगा घाटों पर प्लास्टिक का कचरा आदि इकट्ठा करके गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश भी दिया।