खिलाड़ियों को पूरी तरह तैयार रखना हमारी ज़िम्मेदारी है: हरीश रावत

0
738

सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत पुलिस लाईन में आयोजित 14वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2016 के समापन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों, प्रतिभागियों एवं प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मनुष्य में प्रतिस्पर्धा की प्रवृत्ति होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों के विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। पुलिस विभाग से इसमें भागीदारी की उन्हे बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने के प्रयास करना होगा। इसके लिए अधिकारियों को विशेष ध्यान देना होगा। जिलों में कप्तान स्वयं इस बात का ख्याल रखें। हमारे खिलाड़ियों को परफैक्ट रखना हमारी जिम्मेदारी है।   

इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने 4 गुणा 100 रिले दौड़ के दौरान गिरकर चोटिल हुई टिहरी की महिला खिलाड़ी प्रभा को खेलभावना का सम्मान करने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही राज्य के सभी जिलों से आए खिलाड़ियों व अन्य टीमों द्वारा किये गए मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा आगामी 11 दिसम्बर, 2016 को आयोजित होने वाली पुलिस मैराथन के लिए पुलिस विभाग को शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं संसदीय सचिव राजकुमार, पुलिस महानिदेशक एम.ए.गणपति, एडीजी अशोक कुमार, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूज थे।

राज्य सरकार और उसके मुखिया खेल और खिलाड़ियों की मदद के लिये कदम उठाने की बातें तो काफी कर रहे हैं लेकिन इन बातों का सार्थक अर्थ तभी निकलेगा जब देहरादून के गलियारों से निकल कर ये वादे अमली जामा पहन कर राज्य के दूरदराज़ इलाकों तक पहुंच सकें। राज्य में हर खेल और स्तर पर प्रतिभऐं मौजूद हैं लेकिन ज़रूरत है कि उन खिलाड़ियों को अपने टैलेंट को निखारने का भरपूर मौका मिले न कि कोरे आशवासन