जवान रौतेला को मिला सेना मेडल, परिवार में खुशी

0
1215

जिनके अदम्य साहस से पुरी बटेलियन भी गर्व महशूस करती है एसे भगवान सिंह रौतेला को सेना मेडल से नवाजे जाने से उनसे साथी और परिवार के लोग बेहद खुश हैं। बहादुरी के क्षेत्र में जिले के खाते में एक ओर उपलब्धि जुड़ गई है। जिले के जवान भगवान सिंह रौतेला को उनके अदम्य साहस के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।

गंगोलीहाट तहसील के रौतेड़ा गांव के रहने वाले भगवान सिंह रौतेला सेना की 17 कुमाऊं रेजीमेंट में नायक पद पर तैनात हैं। वर्ष 2016 में वे श्रीनगर में तैनात थे। इसी अवधि में श्रीनगर के जामपुर में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना पर सेना ने भवन को घेर लिया। दो दिनों तक सेना और आतंकवादियों के बीच फायरिंग चलती रही।

12 अक्टूबर की सायं आतंकवादी भवन से भागने लगे। मौके पर तैनात भगवान सिंह रौतेला ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकवादियों पर हमला बोल दिया और बगैर किसी नुकसान के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। उनके इस अदम्य साहस के लिए बीती 15 अगस्त का उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया। रौतेला का परिवार वर्तमान में पिथौरागढ़ नगर में रहता है। यह सम्मान मिलने पर तमाम लोगों ने उनके घर पहुंचकर परिजनों को बधाई दी। 1998 में 20 वर्ष की उम्र में सेना में भर्ती हुए भगवान सिंह ने कहा है कि देश में आतंक फैलाने वालों को भारतीय सेना कभी कामयाब नहीं होने देगी।