केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के छह पुलों का लोकार्पण किया

0
559
राजनाथ
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लेह से देश में बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाए गए 63 पुलों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।  इनमें उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में 1928.74 लाख रुपये की लागत से बने छह पुल भी शामिल हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा के साथ वचुर्वल प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के दुर्गम क्षेत्रों में पुलों और सड़कों का निर्माण  सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने बीआरओ को दुर्गम क्षेत्रों में पुलों और सड़कों का निर्माण करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश इसके साथ समृद्ध और सशक्त होने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम में नैनीताल जनपद के रामनगर से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड में जोशीमठ-मलार रोड पर 348.12 लाख रुपये की लागत से बने रानी पुल, ऋषिकेश-धरासू सड़क पर 513 लाख रुपये से बने खादी पुल, जौलजीबी-मुनस्यारी रोड पर 142.00 लाख रुपये से बने कुरकुटिया पुल, जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर 649.62 लाख रुपये से बने जुनालीगढ़ पुल, तवाघाट-घाटियाबगढ सड़क पर 156 लाख रुपये की लागत से बने जुंटीगढ पुल और मुनस्यारी-बगडियार-मिलन सड़क पर 120 लाख रुपये की लागत से बने लास्पा पुल का लोकापर्ण किया है।
उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में बीआरओ ने  दिन-रात ठंड और बर्फबारी में भी लगातार काम कर इन पुलों का निर्माण किया है। यह बहुत ही सराहनीय और साहसिक कार्य है। इन पुलों के निर्माण से सैन्य गतिविधियों के साथ ही क्षेत्रीय जनता को भी बहुत सुविधा मिलेगी।