एक और भारतीय का कमाल, फेडएक्स के सीईओ बने राजेश सुब्रमण्यम

0
636

ह्यूटन/नई दिल्ली, भारतीय मूल के राजेश सुब्रमण्यम भी अब दुनिया की बहुराष्ट्रीय कंपनियों के भारतीय प्रमुखों जैसे इंदिरा नूई, सत्या नडेला, सुंदर पिचाई की कतार में शामिल हो गए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेट फॉर्वडिंग कंपनी, फेडएक्स कॉर्पोरेशन ने राजेश सुब्रमण्यम को फेडएक्स एक्सप्रेस का प्रेसीडेंट एवं सीईओ नियुक्त किया है। राजेश 1 जनवरी, 2019 से अपना पदभार संभालेंगे। वे डेविड एल कनिंघम का स्थान लेंगे।

अमेरिका के टेेनेसी मुख्यालय के मुताबिक राजेश सुब्रमण्यम पिछले 27 साल से फेडएक्स कॉर्पोरेशन से जुड़े हैं। वर्तमान में वे कंपनी में कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं चीफ मार्केंटिंग एंड कम्यूनिकेशन ऑफिसर (सीएमसीओ) के पद पर हैं। राजेश सुब्रमण्यम ने अपने करियर की शुरूआत फेडएक्स के मैम्फिस स्थित मुख्यालय से की थी। बाद में उन्हें हांगकांग भेजा गया, जहां वे पूरे एशिया-पैसिफिक के मार्केंटिंग एवं ग्राहक सेवा के प्रमुख थे। हांगकांग से वे कनाडा में फेडएक्स एक्सप्रेस के प्रमुख बनाए गए। उसके बाद उन्हें वापस अमेरिका में इंटरनेशनल मार्केंटिंग का प्रमुख बनाया गया।

मूलत: केरल के तिरुवनंतपुरम के निवासी राजेश सुब्रमण्यम ने आईआईटी, मुंबई से स्नातक उपाधि प्राप्त की थी। उसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए, जहां न्यूयार्क की साइक्रस यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में एमएस किया। उसके बाद राजेश सुब्रमण्यम ने अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी के ऑस्टिन कैम्पस से एमबीए किया, जिसे अमेरिका के बेहतरीन बिजनेस संस्थानों में से एक माना जाता है।