बादलों के सीना चीरने से ऋषिकेश वासियों की मुश्किलें बढ़ीं

0
627

ऋषिकेश, लगातार बारिश से समूचे उत्तराखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं, ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। चन्द्रभागा के बाद बीन नदी में भी उफान खतरे की घंटी बजाने लगा है।

ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा जारी है। बारिश से नदी के साथ ही नाले भी उफान पर हैं। भारी बारिश से ऋषिकेश नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह जल भराव हो गया। ड्रैनेज सिस्टम फेल सोने से सड़कें तालाब बन गई हैं। ऋषिकेश-बद्रीनाथ व गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में खुले हैं। ऋषिकेश में पिछले 12 घंटों में 101.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। गंगा के जलस्तर मे फिर से वृद्धि हो रही है। हांलाकि, गंगा अभी भी चेतावनी रेखा (338.50) से एक मीटर 19 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। बारिश की वजह से सोमेश्वर नगर में घरों में पानी घुस गया। यमकेश्वर में बुकंडी कोडिया मार्ग के साथ ही कौड़िया-देवराना संपर्क मार्ग बंद हो गया। बैराज चीला मार्ग पर बीन नदी में उफान बड़ने से मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हो रही है।

हांलाकि कावंड मेले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन यहां कमान संभाले हुए है।नदी में वाहन फंसने की सूरत मे उन्हें ट्रेक्टरों से निकालने की व्यवस्था भी प्रशासन की और से की गई है।इन सबके बीच उत्तराखंड के तमाम पहाड़ी क्षेत्र के साथ-साथ पिछले 3 दिनों से गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में कभी जमकर तो कभी थम-थम कर हो रही बारिश ने शहरवासियों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया बारिश की मार झेल रहे तटीय इलाकों में जा बाढ़ के खतरे को लेकर लोगों में चिंताएं लगातार बढ़ती चली जा रही है।