बारिश,आंधी ने शहर की बिगाड़ी सूरत

0
537

(ऋषिकेश) मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को अंधड़ और तेज हवाओं ने तीर्थ नगरी में लोगों को मुश्किल में डाले रखा। गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में मौसम ने जबरदस्त करवट बदली जिसके चलते जाड़े के मौसम की पहली मूसलाधार बारिश देखने को मिली। लोगों को यहां चटक धूप की वजह से गर्माहट का अहसास होने लगा था, लेकिन मौसम के करवट बदल लेने से एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
सप्ताहभर से मौसम गर्म हो रहा था, दिन में धूप इतनी तेज हो रही थी कि धूप में बैठना मुश्किल हो रहा था। लगने लगा था कि सर्दी का मौसम निकल गया। लेकिन सोमवार दोपहर बाद मौसम के बदले तेवर जारी रहे। मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल घुमड़ने लगे। देखते ही देखते सूरज बादलों से ढक गया और अंधेरा सा छाने लगा। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं रिमझिम फुहारें पड़ने लगीं। लोग मौसम के तेवरों को देख देर तक घरों में दुबके रहे। प्रमुख चौराहों पर अलाव जल गए। मौसम ने करवट ली और बौछारों के साथ हवा ने फिर से ठंड का एहसास करा दिया। ठंड बढ़ने से लोग अलाव जलाते दिखे वही बाजार में रौनक सिमट गई। अधिकांश लोग दिन में भी कंबल में ही दुबके रहे।