कतर ने भारत समेत 14 देशों के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध

0
559

दोहा, विश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण कतर ने सोमवार से भारत समेत 14 देशों के यात्रियों पर प्रतिंबध लगा दिया है। कतर सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना से बचाव करने के चलते कतर सरकार ने इटली से और इटली को जाने वाली उड़ानों पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।

कतर की सरकार ने नागरिकों से आग्रह किया है कि इस समय यात्रा करने से बचें। यह प्रतिबंध चीन, मिस्र, भारत, ईरान, इराक, लेबानन, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, फिलिपींस, दक्षिण-कोरिया, श्रीलंका, सीरिया और थाइलैंड के यात्रियों पर लगाया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की ओर से मार्गदर्शन पाने के बाद यह एहतियादी कदम कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के कारण लिया गया है। इसे कुछ अपडेट भी किया जा सकता है। यह कतर के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। कतर ने पहले ही इटली पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। तीन नए मामले दर्ज होने से कुल मामलों की संख्या 15 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि विश्व भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण वैश्विक स्तर पर 3300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हैं।