विस सत्र को लेकर तैयारियां पूरी, 500 सौ से ज्यादा आए प्रश्न

0
173
विधानसभा

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने को लेकर विधानसभा स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सत्र के लिए 500 से ज्यादा प्रश्न विधानसभा को मिले हैं। विधानसभा अध्यक्ष का कहना है सत्र से पहले कार्य मंत्रणा सहित सभी बैठकें की जाएंगी। पुलिस प्रशासन ने भी सत्र को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

इस बार का विधानसभा क्षेत्र जहां कई मायनों में खास होने जा रहा है तो वही कम कर्मचारियों की मौजूदगी में काफी समय बाद सत्र का आयोजन भी देखने को मिलेगा। बैक डोर भर्तियां में से 228 कर्मचारियों को विधानसभा अध्यक्ष ने बाहर का रास्ता दिखाया है। इसलिए कम कर्मचारियों की मौजूदगी में सत्र का आयोजन करना भी एक चुनौती होगा। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी भूषण का कहना है कि उनके पास जितने भी कर्मचारी हैं वह सत्र को सही तरह से आयोजित करने में सक्षम है।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर जहां विपक्ष भी इस बार खासी तैयारी के साथ सदन में उतरने की बात पहले ही कर चुका है,तो वही विधायकों के की ओर से भी अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ प्रदेश की समस्याओं को लेकर सवाल लगाए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि अभी तक 500 से ज्यादा सवाल विधायकों के द्वारा लगाए जा चुके।

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर पूरे प्रदेश की नजरें लगी हुई हैं। इस बार का विधानसभा सत्र जनहित से जुड़े मुद्दों के साथ कानून व्यवस्थाओं को लेकर भी विपक्ष की ओर से सरकार पर आक्रामक रूप पहले ही अपनाने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में देखना ये होगा कि जब विधानसभा सत्र का आयोजन होगा तो किस तरीके से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच प्रदेश के विकास को लेकर सहमति बनने के साथ ही विपक्ष के सवालों के जवाब सत्ता पक्ष के द्वारा दिया जाता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की ओर से शनिवार को आगामी विधानसभा सत्र के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों के साथ की गोष्ठी की गई।

इस दौरान सभी राजनीतिकों दलों व संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से पुलिस का हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। धरना प्रर्दशन व जुलूस के लिए पूर्व से ही राजनैतिक दलों व संगठनों को अनुमति लिया जाना आवश्यक हैं।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर,कार्यकारी महानगर अध्यक्ष कांग्रेस,केन्द्रीय महामंत्री यूकेडी उत्तराखण्ड, प्रदेश उपाध्यक्ष आप,महिला मंच जिला अध्यक्ष आन्दोलन कारी उत्तराखण्ड,अध्यक्ष राष्ट्रीय उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी,योग संगठन,महामंत्री दून ऑटो रिक्शा यूनियन,अध्यक्ष दून टैक्सी,सिटी बस महासंघ आदि के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।