पुलिस ने 35 लाख के 419 मॉडिफाइड साइलेंसर पर चलाया रोलर

0
153
साइलेंसर

यातायात पुलिस ने शनिवार को ध्वनि प्रदूषण कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगभग 35 लाख के 419 रेट्रो मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोलर चलाकर नष्ट किया।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर यह यातायात कार्यालय में एकत्रित मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोलर से नष्ट किया गया। यातायात पुलिस ने शहर की लगभग 900 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। इनमें से 600 वाहन भी सीज किए गए हैं। अब तक 419 वाहनों के मॉडिफाइड साइलेंसर उतारकर यातायात कार्यालय में जमा किए थे।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इन सभी मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही कर रही है। अभी पहले चरण में लगभग 14 वर्कशॉप पर कार्यवाही का नोटिस भेजा जा चुका है। पुलिस किसी भी हाल में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं होने देगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से दुपहिया वाहन पर इस प्रकार के मॉडिफाई साइलेंसर नहीं लगाने की वाहन चालकों से अपील की गई है। इसके बावजूद कोई वाहन चालक मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित करता है तो उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के साथ साइलेंसर उतारकर इसी प्रकार नष्ट किया जाएगा।

गाैरतलब है कि देहरादून में लगातार युवा बाइकर्स दुपहिया वाहन पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण करते हैं जो नियम के विरुद्ध है। इसके चलते सड़क पर चलने वाले लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।