ड्रोन तकनीक से उग्र लोगों पर निगाह रखेगी पुलिस:श्वेता चौबे

0
478
देहरादून, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के नाम पर विरोध प्रदर्शनों में उदडंता नहीं होने दी जाएगी। इस प्रकरण को लेकर शासन-प्रशासन दोनों गंभीर हैं। अब प्रदर्शनों पर विशेषकर सीएए के संबंध हो रहे प्रदर्शनों पर ड्रोन के माध्यम से निगाह रखी जाएगी ताकि कहीं किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न होने पाए। साथ ही कोई अनाश्यक रूप से इन व्यवस्थाओं का शिकार न हो।
देहरादून में पुलिस भी अब ऐसे प्रदर्शनों पर पूरी तरह नजर रखेगी। ड्रोन के माध्यम से इन प्रदर्शनों पर विशेष दृष्टि रखी जाएगी। इसका कारण इन मुद्दों का संवेदनशील होना है। शांति व्यवस्था बनी रहे और प्रदर्शन में आने वाले लोगों पर पूरी तरह से पुलिस निगाह रख सके, इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक देहरादून श्वेता चौबे का कहना है कि ड्रोन का इस्तेमाल करने के बाद पुलिस को लोगों पर नजर रखने में खासी सुविधा भी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान प्रायः कुछ असामाजिक तत्व व्यवस्थाओं को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, ऐसे में पुलिस के लिए ड्रोन जैसी तकनीक खासी मददगार साबित हो रही है।