पैरोल पर छूटे कैदियों को ले जाने से इंकार किया पुलिस ने

0
748
जिला कारागार पौड़ी से पेरोल पर छूटने वाले बाहरी राज्यों के पांच कैदियों को उनके घर तक छोड़ने के लिए पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन की वजह से इन दिनों ट्रेन और होटल सब बंद है। ऐसे मे कैदियों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाना संभव नहीं है। पुलिस के इस निर्णय से बाहरी राज्यों के पांच कैदी अपने गृह प्रदेश नहीं जा पा रहे हैं। इन कैदियों को 6 माह का पेरोल मिला है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला कारागार के 12 सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल व 16 विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ने के आदेश हुए थे। उप कारागार अधीक्षक डीपी सिन्हा ने बताया कि जिन 12 सजायाफ्ता कैदियों को छह माह के पैरोल पर छोड़ने का आदेश हुआ है, उनमें छह कैदी दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व बिहार के हैं। इन्हें इनके घर तक छोड़े जाने के लिए पुलिस को लिखा गया है। बाकी को छोड़ दिया गया है। एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने इन कैदियों को घर तक छोड़ने में असमर्थता जताई है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि लॉक डाउन के चलते सभी ट्रेन व होटल बंद हैं। ऐसे में कैदियों को एक राज्य से दूसरे राज्य तक ले जाना संभव नहीं है। इस संबंध में जेल प्रशासन को अवगत करा दिया है।
(यह खबर न्यूज ऐजेंसी से सीधी ली गई है)