जिला मुख्यालय से 180 किमी दूर वृद्ध अम्मा की गुहार पर पुलिस ने पहुंचाई दवा

0
603
लॉक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस को सामाजिक सरोकारों के करीब ला दिया है। सोशल मीडिया पर बीमार लोगों की दवा संबंधी परेशानियों को हल करने वाली पुलिस के पास अब लगातार लोग दवा संबंधी समस्याएं भेज रहे हैं। नए मामले में पुलिस ने फेसबुक में दिखी एक गुहार पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एक वृद्ध महिला को सल्ट के दूरस्थ गांव तक 180 किमी दूर जाकर दवा उपलब्ध कराई। वृद्धा की यह दवा पुलिस ने हल्द्वानी से मंगाई।
जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता अमित रावत ने वृद्धा झपरी देवी पत्नी स्व. दामोदर खन्तवाल ग्राम कोट जसपुर पो. बाॅगीधार की समस्या डाली थी। यह महिला शुगर, अस्थमा आदि बिमारी से पीड़ित हैं, जिनका इलाज हल्द्वानी अस्पताल से चल रहा था, उनकी दवाइयाॅ समाप्त हो जाने के कारण अम्मा जी की एक मार्मिक वीडियो अपलोड की गयी थी। जो कि जनपद से 180 किलोमीटर दूरस्थ क्षेत्र है। Fस पर मीडिया सेल में तैनात हेमा ऐठानी एवं महेन्द्र द्वारा अम्मा जी से फोन के माध्यम से वार्ता किये जाने पर जल्द ही दवा प्राप्त होने का आश्वासन दिया गया।
 एसएसपी अल्मोड़ा https://twitter.com/almorapolice प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल हल्द्वानी के हास्पिटल से दवाइयां मंगवाकर अम्मा झपरी देवी तक पहुंचाई गयी जो कि जनपद के सबसे दूरस्थ क्षेत्र सल्ट से 4 किलोमीटर पैदल मार्ग है। अपनी दवाइयां एवं फल देखकर अम्मा जी में जीने की एक उम्मीद जाग गयी, और उनसे अल्मोड़ा पुलिस कोरोना संक्रमण से लड़ने का आर्शीवाद लेकर अपनी ड्यूटी पर लौट आई। ज्ञातव्य है कि लॉक डाउन के दौरान पुलिस लगातार बीमार लोगों की मदद कर रही है। ऐसे में एक बार फिर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रा में जाकर एक बीमार वृद्ध महिला की मदद कर पुलिस जनता के और करीब आ गई है।