उत्तराखंड : अलमोड़ा में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल सभा स्थगित

0
617

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को उत्तराखंड में होने वाली वर्चुअल सभा स्थगित कर दी गई है। पार्टी ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, बर्फबारी और खराब मौसम के चलते यह निर्णय लिया है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री का वर्चुअली कार्यक्रम कल यानी शुक्रवार को अल्मोड़ा लोकसभा के लिए तय था। आज दिनभर प्रदेश में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, इसी को देखते हुए पार्टी ने यह सभा स्थगित कर दी है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों की विधानसभा में 4, 6, 8, 10 और 12 फरवरी को वर्चुअल सभा संबोधित करने वाले हैं। इनमें चार फरवरी को अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के मतदाताओं को उन्हें वर्चुअली संबोधित करना था। लेकिन मौसम को देखते हुए अल्मोड़ा में होने वाली सभा को स्थगित कर दिया गया है।