उत्तराखंड : मौसम को देख कर बनाएं केदारनाथ धाम यात्रा की योजना : डीजीपी

0
218
उत्तराखंड
FILE

पुलिस प्रशासन की ओर से केदारनाथ और बदरीनाथ में बर्फबारी को देखते हुए यात्रियों से रुक-रुक यात्रा करने की अपील की है ताकि यात्रा के दौरान उन्हें कोई परेशानी उठानी न पड़े।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रियों विशेषकर केदारनाथ यात्रा करने वाले से अपील की है कि मौसम को देखते हुए यात्रा करें। एक मई तक मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसके लिए उन्होंने सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही मौसम का पूर्वानुमान देखकर और कुछ विराम के बाद ही यात्रा शुरू करने कि यात्रियों से अपील की है।

एसडीआरएफ ने केदारनाथ घाटी में गुरुवार को आंध्रप्रदेश से आई महिला श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल पहुंचाया। देसारी विघ्नश्वरी देवी (54) को प्राथमिक उपचार के पश्चात स्ट्रेचर बोर्ड के द्वारा पैदल मार्ग से होते हुए विवेकानंद अस्पताल में ले जाकर आवश्यक डॉक्टरी उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यात्री मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की ओर से बढ़ें। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा मार्ग के संवेदनशील स्थानों और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ की टीमों की तैनाती की गई हैं। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति के लिए जिला आपदा परिचालन/यात्रा कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

गौरतलब है कि अब तक चारधाम यात्रा में पांच यात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें से केदारनाथ और गंगोत्री, एक-एक और यमुनोत्री में तीन तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है।