प्लास्टिक का प्रयोग न रुकने पर चिंता जताई

0
445

देहरादून,  प्लास्टिक के दुष्परिणाम, प्लास्टिक बैन की चुनौतियों और इसके विकल्प को लेकर शनिवार को बसंत विहार में गति फाउंडेशन ने ‘गति टाॅक’ का आयोजन किया। इस दौरान वक्ताओं ने तमाम प्रयासों के बावजूद प्लास्टिक का इस्तेमाल कम न होने पर चिंता जताई।

गति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने कहा कि, “सरकारी स्तर पर किए जाने वाले प्रयासों के बावजूद प्लास्टिक अब भी पहले की तरह ही इस्तेमाल किया जा रहा है। प्लास्टिक बैन के क्रियान्वयन को लेकर और गंभीर होने ही जरूरत है। अन्य वक्ताओं ने सरकार से अपील की कि वह इस दिशा में कड़े कदम उठाए। सरकार चाहे तो गैरसरकारी संगठन इस पर सरकार का सहयोग कर सकते हैं।”

गति टाॅक में मुख्य रूप से उत्तराखंड शहरी विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता रवि पांडेय, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल, यूएनडीपी के पर्यावरण विशेषज्ञ सुब्रतो, पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष राजीव सच्चर, प्रमुख के परमजीत कक्कर, वेस्ट वाॅरियर के मैनेजर नवीन सडाना, कंसल्टेंट शालिनी काला ऊषा डंगवाल व परम रावत ने अपने विचार रखे। गति फाउंडेशन के नीति विश्लेषक ऋषभ श्रीवास्तव ने प्लास्टिक बैन के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी।