कैलाश मानसरोवर यात्री हेलीकाप्टर से जाएंगे गुंजी

0
924

पिथौरागढ़। कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरे दल रविवार को दिन में पिथौरागढ़ पहुंचा। मौसम अनुकूल रहने पर हेलीकाप्टर सोमवार की सुबह कैलाश यात्रियों को लेकर गुंजी के लिए उड़ान भरेगा।
जिला प्रशासन के अनुसार वायु सेना के हेलीकाप्टरों को शनिवार की शाम तक यहां पहुंचना था लेकिन मौसम लगातार खराब होने से रविवार को भी हेलीकाप्टर नहीं पहुंच पाए। कैलाश यात्रियों को हेलीकाप्टर से मौसम अनुकूल होने पर ही गुंजी भेजा जाएगा। यदि मौसम खराब रहा तो यात्रा दल को पैदल ही बेस कैंप के लिए रवाना होना पड़ेगा।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि नजंग के समीप यात्रा मार्ग संवेदनशील है। उसकी लगातार निगरानी रखी जा रही है। सभी पड़ावों में केएमवीएन की ओर से राशन सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि कैलाश यात्रा मार्ग में पैदा हो रही दिक्कतों को देखते हुए कैलाश यात्रियों को हेलीकाप्टर से सीधे गुंजी पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। विदेश मंत्रालय के निर्देश के बाद वायु सेना के माध्यम से हेलीकाप्टरों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि वायु सेना की प्लानिंग के अनुसार तीन हेलीकाप्टर यात्रियों को पिथौरागढ़ हवाई पट्टी से गुंजी हैलीपेड ले जाएंगे। एक हेलीकाप्टर रिजर्व में रखा जाएगा। यदि मौसम अनुकूल रहा तो हेलीकाप्टरों के यहां पहुंचते ही सोमवार की सुबह यात्रियों को गुंजी भेजा जाएगा।