तीर्थयात्रियों से भरी बस पर गिरे पत्थर, एक महिला तीर्थयात्री की मौत

0
405
Highway,Construction,Uttarakhand
Badrinath Highway
गोपेश्वर,  बदरीनाथ हाईवे पर बेनाकुली के समीप शुक्रवार को चट्टान से छिटके पत्थर यहां से गुजर रही महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों की बस पर गिरे। इस दौरान एक पत्थर बस की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर जा घुसा। हादसे में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर(गढ़वाल) के लिए रेफर किया गया है।
देर शाम बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे महाराष्ट्र-पुणे के तीर्थयात्रियों की बस हनुमान चट्टी के समीप बैनाकुली चट्टान से गुजर रही थी, अचानक चट्टान से छिटके दो पत्थर बस के ऊपर आ गिरे। एक पत्थर बस की छत से जा टकराया, जबकि एक पत्थर खिड़की के शीशे को तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे बस में सवार रुचि रॉय(50) और अश्विनी (48) ठाणे(महाराष्ट्र) बुरी तरह से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पांडुकेश्वर की पुलिस टीम ने बस से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित उतारा और घायल महिलाओं को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर में भर्ती कराया।  प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को 108 स्वास्थ्य सेवा वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया, जहां उपचार के दौरान रुचि रॉय ने दम तोड़ दिया। जबकि अश्विनी की गंभीर हालत को देखते हुए बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है।