हॉट स्पॉट: दून का पिकोलो कैफे इसलिये आ रहा है युवाओं को पसंद

0
3056
a european cafe in dehradun

देहरादून शहर किसी भी मामले में मेट्रोपॉलिटन शहरों से कम नहीं है।वो चाहे शॉपिंग मॉल हो या फिर फूड आउटलेट।शहर में हर तरह के क्यूज़ीन का फ्यूज़न आपको मिल ही जाएगा। शहर के युवाओं में खाने को लेकर क्रेज को देखते हुए यहां हर तरह के कैफे और फूड आउटलेट मिल जाऐंगे।

interior of cafe piccolo

वहीं शहर के सबसे शांत जगह राजपुर रोड पर स्थित कैफे दि पिकोलो आपको एक अलग ताज़गी से भर देगा।यूरोपियन स्टाईल में सजा यह कैफे आजकल युवाओं को काफी पसंद आ रहा है।नवंबर 2017 से शुरु हुए इस कैफे ने बहुत कम समय में लोगों के दिल में जगह बना ली है।यहां के एंबियेंस से लेकर फूड तक सबकुछ ही अलग हटकर हैं।अगर हम यहां के डेकोरेशन की बात करें तो कैफे की दिवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग की गई है और यहां का फर्नीचर बहुत ही आरामदायक है।

कैफे दि पिकोलो के बारे में बात करते हुए गौरव और आरती नेगी ने बताया कि “हम हमेशा से एक ऐसी जगह खोलना चाहते थे जहां लोगों को एक खुशनुमा माहौल के साथ-साथ यूरोपियन क्यूज़िन का आनंद मिल सके,और पिकोलो से हमने अपनी सोच को वास्तविकता दी है।’

आपको बतादें कि पिकोलो का मतलब ईटेलियन भाषा में छोटा होता है।अगर आप यूरोपियन खाने का शौक रखते हैं तो पिकोलो आपके लिए बेहतर विकल्प है।

तो अगर आप पिकोलो दि कैफे जा रहे हैं तो यहां का थीन क्रस्ट पिज्ज़ा और फ्रेंच क्रेपे जरुर आजमाएं,इसके अलावा वाईट सॉस पास्ता,चीज़ सैंडविच और कॉफी भी बेहतरीन है।देहरादून के कैफे की लिस्ट में पिकोलो एक ऐसा कैफे है जिसका माहौल और खाना आपको अलग लगेगा।