चारधाम यात्रियों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगें पेट्रोल पंप

0
345
पेट्रोल
गोपेश्वर,  चारधाम यात्रा मार्ग के सभी पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही यात्रा मार्ग पर तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गये है कि वे  यात्रा मार्ग पर आने वाली समस्याओं को संबंधित विभाग से समन्वय कर तत्काल समाधान भी करें ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। कुछ दिनों से चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को तममा असुविधाओं की पोल भी खुल रही थी।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं के लिए तैनात जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक लेकर यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। जिले में चारधाम यात्रा मार्ग को कमेडा से माणा तक तीन सेक्टर में बांटा गया है। पहला सेक्टर कमेडा से नन्दप्रयाग, दूसरा नन्दप्रयाग से जोशीमठ तथा तीसरा जोशीमठ से माणा तक रखा गया है। इन सभी सेक्टर में यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित माॅनिटरिंग के लिए जिलाधिकारी ने पूर्व में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनात की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि, “बद्रीनाथ तथा हेमकुंड साहिब की यात्रा आजकल चरम पर है। हर रोज यहां हजारों तीर्थयात्री पहुंच रहे है। तीर्थयात्रियों की यात्रा सुखद एवं सुगम हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को यात्रामार्ग पर व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को यात्रामार्ग पर स्थित सभी होटल, ढाबों में रेटलिस्ट की भी नियमित जांच करने के निर्देश दिए। लीड बैंक अधिकारी को यात्रामार्ग के सभी एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश की व्यवस्था तथा सभी एटीएमों को चालू स्थिति में रखने के भी निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को कैश की कोई समस्या न हो। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां भी धूल उड़ने से ज्यादा समस्या हो रही है वहां पर एनएच को तत्काल अस्थाई डामरीकरण करने के निर्देश दिए जा चुके है।”
जब तक डामरीकरण नहीं होता तब तक एनएचआईडीसीएल से नियिमित रूप से सड़क पर पानी का छिड़काव करें। सड़क पर किसी प्रकार से जाम की स्थिति न हो इसके लिए पुलिस को मार्ग पर पीआरडी जवानों की तैनाती रखने के निर्देश दिए। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को यात्रामार्ग अवरूद्व होने या जाम लगने की दशा में यात्रियों के खाने, पीने, रहने की भी समुचित व्यवस्था करने को कहा।