कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करे सरकारः करन माहरा

0
77
माहरा

धर्मनगरी हरिद्वार में कॉरिडोर की डीपीआर की मांग को लेकर जिला महानगर कांग्रेस हरिद्वार ने बुधवार को व्यापारियों के साथ जनाक्रोश सभा का आयोजन किया।

हरिद्वार सब्जी मंडी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक क्यों नहीं करती, स्थानीय विधायक सदन में बिल क्यों नहीं लाते, जनता को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करे।

महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पराशर ने कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है। हमारी सरकार से मांग है कि कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक हो। व्यापारियों में भय का माहौल समाप्त होना चाहिए। सरकार व्यापारियों और स्थानीय लोगों को परेशान कर रही है।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि हम व्यापारियों की इस मांग को लेकर लगातार संघर्ष करेंगे और भविष्य में इस आंदोलन को और बड़ा करेंगे।