बलिदानी कैप्टन दीपक सिंह को दी अंतिम विदाई

0
94

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 48वीं राष्ट्रीय राइफल के कैप्टन दीपक सिंह का गुरुवार को हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कैप्टन दीपक सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी।

सैनिक कल्याण मंत्री ने परिवारजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया और केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

अंतिम संस्कार के समय हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (से.नि.) सरिता पवार, कर्नल वीरेंद्र भट्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।