बागेश्वर उप चुनाव में सरकार की जीत : करन माहरा

    0
    237
    माहरा

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बागेश्वर चुनाव सरकार की जीत और भाजपा की नैतिक हार है। उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है।

    शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बागेश्वर चुनाव में भाजपा की नैतिक हार हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव में पूरे प्रशासनिक अमले का इस्तेमाल किया फिर भी जीत के अंतर ने सच्चाई को सामने ला दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 20 फीसद वोट बैंक बढ़ा है। बागेश्वर की हार को हार नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की जीत बताया है।

    माहरा ने डेंगू के मामले को लेकर कहा कि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। अस्पतालों की हालत खस्ता है। फागिंग नहीं हो रही है जबकि नगर निगम को हर महीने 40 लख रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने अतिक्रमण के मुद्दे पर कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घर होटल तोडे़ जा रहे हैं। लोगों को बेघर कर दिया गया है जबकि इस वक्त 400 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इन बुल्डोजरों का प्रयोग सड़क खोलने में करती तो ज्यादा बेहतर होता।बागेश्वर उप चुनाव में सरकार की जीत : करन माहरा