अभिभावकों ने की बाल आयोग में स्कूल की शिकायत

0
493

देहरादून। नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स की द हिमालय पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने समगलवार को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में फीस वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा। हिमालय पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने बाल आयोग की कार्यालय में ज्ञापन प्रेषित किया। हालां​कि बाल आयोग की अध्यक्ष बाहर होने के कारण भेंट नही हो पाई।
अभिभावकों ने ज्ञापन में कहा कि बाल आयोग द्वारा पूर्व में स्कूल को अभिभावकों से टर्म चार्जेज के रूप में ली गई कॉशन मनी वापस करने के आदेश दिया गया था लेकिन स्कूल उसका पालन नहीं कर रहा है। इससे पूर्व भी कई बार शिक्षा विभाग में शिकायत की जा चुकी है लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा सिर्फ नोटिस भेजने और जांच करने के नाम पर खाना पूर्ति की गई है। इससे आहत होकर अभिभावकों ने बाल आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
इस मौके पर हिमालयन पब्लिक स्कूल अभिभावक संघ के अध्यक्ष पदमेंद्र सिंह नेगी, योगिता कौर, नमिता बिष्ट, रुचि पोखरियाल, कोमल सिंह, उर्मिला पंवार, गीता, ममता, नेगी व वंदना इत्यादि शामिल रहे।