जल्द ही आपके शहर देहरादून में होगा ”स्पीकआउट” का ओपन माइक सेशन

0
1671

देहरादून। इंतजार की घड़ियां खत्म हुई, देहरादून एक बार फिर आपके सामने एक रोमांचक लिट्रररी इवेंट ‘स्पीकआउट’ को होस्ट करने के लिए तैयार है।’स्पीकआउट’ जैसा कि नाम सुनकर पता चल रहा बोलो दिल खोल के, एक ऐसा मंच है जो पिछले डेढ़ साल से अलग अलग लेखकों की कविताएं, शब्दों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहंचा रहा है।

जैसा कि पुरानी कहावत हैं कि, ‘एक-एक कदम चलकर ही बड़े से बड़े पहाड़ पर चढ़ा जा सकता है’ ठीक वैसे ही ‘स्पीकआउट’ ने छोटी शुरुआत करके अपने आप को एक वेंचर की तरह स्थापित कर लिया है।जिया कुरैशी द्वारा ‘स्पीकआउट’ को अगस्त 2016 से शुरु किया गया, जिसके पीछे जिया का मुख्य लक्ष्य था लोगों की अंदर छुपी कला को सामने लाना। ‘स्पीकआउट’ प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल राइटर को उनके द्वारा लिखी गई कविताएं, कहानीयां, शायरी भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं jinhe जिया अपने सोशल मीडियम के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं।

टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में जिया ने बताया कि, “यह सफर फेसबुक के माध्यम एक पोस्ट के माध्यम से शुरु हुआ जिसमें मैनें नए लेखकों को उनका काम भेजने के लिए कहा और उनके काम को अपने ‘स्पीकआउट’ पेज पर छापना शुरु किया।बस एक के बाद एक लोगों के पोस्ट आते रहे और उसके बाद ‘स्पीकआउ’ट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने इस सफर में ‘स्पीकआउट’ किसी भी नए लेखक या लेखिका के काम को अपने फेसबुक पेज पर जगह देना नहीं भूला और यह सफर चलता रहा।

‘स्पीकआउट’ एक संस्था की तरह उभरते कलाकारों को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए अलग-अलग माध्यमों से उनके विचारों को एक मंच दे रहा है। इतना ही नहीं ‘स्पीकआउट’ के खाते में अब वर्कशॉप और ओपन-माइक सेशन भी आ चुके हैं।अब तक ‘स्पीकआउट’ ने देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिर्वसिटी मे राइटिंग-स्किल की वर्कशॉप, लखनऊ और बैंगलोर में ओपन माइक सेशन का आयोजन भी किया है।

speakout

‘स्पीकआउट’ ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अब तक तकरीबन पांच सौ राइटअप जिसमें लगभग तीन सौ लेखकों ने योगदान रहा है उसे अपने मंच के जरिए लोगों तक पहुंचाया है।’स्पीकआउट’ अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  जैसे कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों की कला को छापते हैं। जल्द ही ‘स्पीकआउट’ अपनी किताब का पहला एडिशन दून में होने वाले इवेंट में लाँच करने वाला है, जहां ओपेन-माइक सेशन के माध्यम से सभी लेखकों को अपनी कला को इवेंट में मौजूद दर्शकों के सामने रखने का मौका मिलेगा।

ओकेश छाबड़ा, सीक्यूब देहरादून के मालिक और सेंट-थॉमस स्कूल की अध्यापिका सोनिया पांडे इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट होंगे।इस इवेंट को खुद ‘स्पीकआउट’ के ओनर जिया कुरैशी होस्ट करेगें।

यह इवेंट आने वाले 19 नवंबर को क्रॉसबार कैफे जाखन, देहरादून में 1:30 मिनट पर शुरु होगा।