पुराने जलश्रोत फिर होंगे जीवित-उमा भारती

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने की केंद्रीय भू जल बोर्ड के अधिकारियो के साथ बैठक 2013 की आपदा से ख़त्म हो गए जल श्रोतो को पुनर्जीवित करने के लिए मांगी रिपोर्ट पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जायेगा काम।मंगलवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड को 2013 आपदा से नुकसान होने वाले जल श्रोतो को चिह्नित करने और पुनर्जीवित करने को कहा। अब जल्द ही बोर्ड इसका गहन अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगा। कुछ जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट की पूरी धनराशि केंद्र सरकार खर्च करेगी। जबकि इसके बाद के कार्य राज्य सरकार करेगी। मंगलवार को ऋषिकेश मैं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गंगा विशन इकाई व सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने जहां गंगा स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे नमामि गंगे परियोजना पर अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया वही लुप्त हुए जल स्रोतों के पुनरुद्धार को लेकर भी बोर्ड के सदस्यों से चर्चा की। इस अवसर पर गंगा पैसे निकाल के महानिदेशक उपेंद्र सिंह सेंटर ग्राउंड वाटर बोर्ड के निदेशक एस विश्वास आदि उपस्थित थे।