नर्सिंग ऑफिसरों को विशेष प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाएगा: एम्स, ऋषिकेश

0
455
Rishikesh AIIMS seminar

ऋषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयोजित नर्सेस वीक विधिवत संपन्न हो गया। इस अवसर पर संस्थान के नर्सिंग ऑफिसर्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

नर्सेस सप्ताह के समापन अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि, “संस्थान की ओर से हर साल पांच नर्सिंग ऑफिसरों को विशेष प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाएगा।” निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने बताया कि, “संस्थान में नर्सेस को दक्ष बनाने के लिए नर्सिंग के 15 नए कोर्स शुरू किए गए हैं,जिसे प्रत्येक नर्सिंग ऑफिसर को अनिवार्य रूप से करना होगा।”

पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि, “ऋषिकेश एम्स विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही वल्र्ड क्लास चिकित्सा शिक्षा के लिए भी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।”

सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के समापन अवसर पर गीत व नृत्य प्रस्तुतियां हुईं। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.ब्रह्मप्रकाश, डीन (एकेडमिक) प्रो.सुरेखा किशोर, डीन (एलुमिनाई) प्रो.बीना रवि,डीन कॉलेज ऑफ नर्सिंग डा.सुरेश कुमार शर्मा, डा.किम जैकब मैमन,डा.कुमार सतीश रवि, डा.गीता नेगी,डा.प्रदीप अग्रवाल, एफ एंड सीएओ डीपी लखेड़ा, एओ शशिकांत, एएनएस अज्जो उन्नी कृष्णन,एएओ विमल सचान, मनोज कुमार, अखिल, निखिल, ज्योतिष, जीनो आदि मौजूद थे।