नीलकंठ सहित सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू

0
626

ऋषिकेश, आगामी चार मार्च को महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर नीलकंठ सहित जहां तमाम शिवालयों में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने भी शिव भक्तों की सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। लिहाजा, लक्ष्मण झूला से विख्यात नीलकंठ महादेव तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नीलकंठ, सोमेश्वर मंदिर, वीरभद्र मंदिर तथा चंद्रेश्वर मंदिर में व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। विभिन्न प्रांतों से अभी से शिवभक्त नीलकंठ पहुंचने प्रारंभ हो गए हैं जिसके चलते नीलकंठ की पहाड़ियों पर बम बम भोले, हर हर महादेव के नारे अभी से गुंजायमान होने लगे हैं। इनमें से कई शिव भक्तों द्वारा नीलकंठ सहित अन्य शिवालयों में रुद्राभिषेक पाठ का प्रारंभिक कर दिया गया है जिसका समापन महाशिवरात्रि पर किया जाएगा।

सोमेश्वर महादेव के संचालक स्वामी रामेश्वर गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के आयोजन से पूर्व अनेको कार्यक्रम भी मंदिर में आयोजित किए जाएंगे। चंद्रेश्वर मंदिर के संचालक अखिलेश गिरी ने बताया कि उनके यहां शिव भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक को लेकर पाठ किए जा रहे हैं। जिनका समापन महाशिवरात्रि को किया जाएगा। थाना लक्ष्मण प्रभारी का कहना था कि नीलकंठ में शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस के साथ पीएसी को भी लगाया जा रहा है जो वाकी टाकी के साथ तैनात रहेंगे और पल-पल की खबर प्रशासन को देंगे। यह पुलिस बल राम झूला लक्ष्मण झूला से लेकर नीलकंठ तक तैनात किया जा रहा है।