नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के जंगलों में आग से भारी क्षति

0
365
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क
file
चमोली जिले के जोशीमठ में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के जोगीधारा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर लगी आग से लाखों रुपये की वन संपदा राख हो गई। पार्क प्रशासन की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि जंगल में सूखी घास होने के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस वजह से बदरीनाथ हाईवे साहित आसपास का पूरा क्षेत्र धुआं से पट गया। जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही पार्क प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।  यहां चट्टानी हिस्सा होने के चलते आग पर काबू पाने में वन कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
वन क्षेत्र अधिकारी विजय लाल आर्य का कहना है कि लम्बे समय से बारिश न होने के कारण जंगलों में नमी खत्म हो गई है। इससे आग की विकरालता और गति तेजी से बढ़ जाती है। 13 वन कर्मियों को क्षेत्र में आग को काबू में करने के लिये भेजा गया है। आग बुझाने में अग्नि शमन विभाग की भी मदद ली जा रही है।