मां नंदादेवी लोकजात की शुरुआत

    0
    369
    लोकजात

    चमोली जिले के घाट विकासखंड स्थित सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर से मां नंदादेवी की डोलियों की कैलाश के लिए विदाई के साथ मंगलवार से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली नंदादेवी लोकजात की शुरुआत हो गई है। कई पड़ावों को पार करने के बाद मां नंदा की देवी उत्सव डोलियां 13 सितम्बर को नंदा सप्तमी के दिन बैदनी कुंड और बालापाटा बुग्याल पहुंचेगी। यहां मां नंदा की पूजा-अर्चना के बाद मां नंदादेवी लोकजात का समापन होगा।

    उल्लेखनीय है कि 12 वर्ष के अंतराल में कुरुड़ मंदिर से नंदादेवी राजजात का आयोजन होता है और प्रतिवर्ष नंदा देवी लोकजात का आयोजन किया जाता है। नंदाधाम कुरुड़ को मां नंदा का मायका माना जाता है। यहां नंदादेवी का प्राचीन मंदिर और मां दुर्गा शिलामूर्ति है। नंदादेवी के पुजारी मंशाराम गौड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष कुरुड़ मंदिर से नंदादेवी लोकजात का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कोविड नियमों को दायरे में नंदा लोकजात का आयोजन किया जा रहा है। नंदा सप्तमी के दिन कैलाश में मां नंदादेवी की पूजा-अर्चना के साथ लोकजात का विधिवत समापन होगा। इसके बाद नंदा राजराजेश्वरी की देवी डोली छह माह के लिए अपने नैनिहाल थराली के देवराडा में निवास करेगी। नंदादेवी की डोली बालापाटा में लोकजात सम्पन्न होने के बाद सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर में ही श्रदालुओ को दर्शन देगी।