मुकेश अंबानी पहुंचे बद्री-केदार धाम, समिति पर की दान की बारिश

0
1292

देश के प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी सोमवार को बद्रीनाथ-केदारनाथ के दर्शनों के लिये पहुंचे। इस दौरान अंबानी ने मदिर समिति को मंंदिरके रखरखाव और अन्य कामों के लिये कापी दान दक्षिणा भी दी। उन्होंने करीब ढाई करोड़ मंदिर समिति को धार्मिक कार्यों के लिये देने की घोषणा की। मुकेश अंबानी चारधाम यात्रा की शुरुआत के वक्त भी बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि “सुबह सबसे पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह केदारनाथ धाम पहुंचे।” हाल ही में रिलायंस समूह द्वारा लांच किये गये जियो की कामयाबी से भी अंबानी की यात्रा को जोड़कर देखा जा रहा है। अंबानी ने यहां मंदिर में चंदन आदि खरीदने के लिये एक करोजड 51 लख दान दिये।

मंदिर में भगवान के गहनों आदि के लिये भी अंबानी ने 71 लाख रुपये दिये। और साथ साथ बद्रीनाथ में अपने बेटे के नाम पर बने एनंत आश्रम का उद्धाटन किया। गौरतलब है कि पूरे अंबानी परिवार का बद्री-केदार मंदिर से पुराना संबंध रहा है। मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी भी हर साल धामों के दर्शन के लिये आते रहे हैं।