उत्तराखंड : चार धामों में अब तक 19 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किया दर्शन

    0
    432
    चारधाम

    उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2022 में 11 जून तक अभी तक 19 लाख से अधिक तीर्थ यात्री सभी धामों के दर्शन कर चुके हैं। मौसम सामान्य बने होने से भी यात्रा अपने चरम पर है।

    बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ के मुताबिक बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 11 जून शाम तक 6,57,547 यात्री दर्शन कर चुके हैं। आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम श्रद्धालु 13,287 पहुंचे।

    केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से आज शाम तक 6,33,548 पहुंचे हैं। इसमें से हेली सेवा के जरिए 64,646 तीर्थयात्री पहुंचे। शाम चार बजे तक केदारनाथ 12,435 श्रद्धालु पहुंचे। शनिवार तक बदरीनाथ-केदारनाथ 12,91,095 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर चुके हैं।

    गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 3 मई से लेकर आज शाम तक 3,50,756 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। शनिवार शाम 4 बजे तक दर्शन के लिए 8206 यात्री पहुंचे। यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 11 जून तक 2,62,402 लोगों ने दर्शन किया। शनिवार 4 बजे तक दर्शन 4572 तीर्थयात्री पहुंचे। अब तक गंगोत्री-यमुनोत्री में 6,13,158 लोगों ने दर्शन किया है।

    इसी प्रकार अब तक चार धामों में कुल 19,04253 (उन्नीस लाख चार हजार दो सौ तिरपन) तीर्थयात्रियों ने धामों में पहुंचे हैं।हेमकुंड साहिब लोकपाल में तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 जून देर शाम तक 68,294 तीर्थयात्री पहुंचे हैं।