फिर से रफ्तार पकड़ेगा मानसून, छह जिलों में भारी बारिश के आसार

0
336
देहरादून,  प्रदेश में मानसून की धीमी गति एक बार फिर से रफ्तार पकड़ सकती है। छह जिलों में भारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताया हैै।
मौसम विभाग ने आगामी 24 और 25 जुलाई को प्रदेश में कहीं-कहीं विशेषकर नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, देहरादून और पौड़ी जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर एलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “24, 25 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। रविवार सुबह दून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट बदली और हल्की से मध्यम बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, मसूरी और ऋषिकेश में भी बारिश हुई।”
निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि, “अगले 24 घंटे में प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है।”