केरोसिन घोटाला: विधायक राजेश शुक्ला ने की मुख्यमंत्री से जांच की मांग

0
616

देहरादून,  उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में ​केरोसिन घोटाला सामने आया है। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

उधमसिंहनगर जिले में हुए केरोसिन घोटाले की जांच की मांग को लेकर विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री रावत को एक पत्र देकर बताया कि, “हर महीने तीन लाख 19 हजार लीटर मिट्टी का तेल ऊधमसिंहनगर में आता है, लेकिन राशन कार्ड में नहीं दिया जाता। उन्होंने बताया कि जनता से कहा जाता है की मिट्टी का तेल अब आता ही नहीं है।”

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि, “सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला उधम सिंह नगर में 7.25 करोड़ का सालाना गबन होता है।पिछले चार साल में लगभग 30 करोड़ की चोरी की आशंका है। ” विधायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री से उधमसिंह नगर जिले के अलावा अन्य जिलों में इस प्रकार के मामले होने की आशंका जताते हुए जांच कराने को कहा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक राजेश शुक्ला को अश्वासन देते हुए कहा कि उधम सिंह नगर जिले में केरोसिन घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।