पीएसी ने मेला जोन का 1 सुपरजोन, 3 जोन व 7 सेक्टरों में बांटा

0
477
Re
हरिद्वार, 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार स्थित सम्मेलन कक्ष में को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेलवेज रोशनलाल शर्मा, की अध्यक्षता में श्रांवण कांवड मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ब्रीफिंग की गयी। सम्पूर्ण जीआरपी उत्तराखण्ड के कांवड क्षेत्र को 1 सुपरजोन, 3 जोन व 7 सेक्टरों में विभाजित कर 2 पालियों में कार्मिकों की डयूटी नियुक्त की गयी है। कांवड मेला डयूटी के लिए नियुक्त समस्त पुलिस बल को डयूटी कार्ड वितरित करने के उपरान्त उन्हें ड्यूटी के संबंध में बताया गया।
बताया कि पुलिस बल को डयूटी कार्ड व आईडी रखने, खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर पूर्व में हुए हंगामें को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर लगे स्टालों पर रेट लिस्ट लगाने, जहर खुरानी की घटना के रोकथाम के लिए ट्रेन स्कोर्ट ड्यूटी लगाने, श्वानदल व बीडीएस से लगातार रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैक की चैंकिग करने, रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए आरपीएफ, रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर पुश ट्राली व इंजन ट्राली से ट्रैक को चैक करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार पर डीएफएमडी व एचएचएमडी से लगातार चैकिंग करने,  अवैध वैण्डर की पहचान कर उन्हें रेलवे स्टेशन से हटाना, एसपीओ के साथ गोष्ठी आयोजित करने, रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग करने व डयूटी के दौरान किसी भी कर्मचारी को मोबाईल को प्रयोग न करने के निर्देश दिए गए।