कांवड़ मेला: मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टर में बांटा

0
476
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टर में विभाजित कर दिया गया है। सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक, जोन में पुलिस उपाधीक्षक एवं सेक्टर में निरीक्षक और थाना प्रभारी व वरिष्ठ उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जबकि हरकी पैड़ी पर क्यूआरटी को तैनात किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
मेला नियंत्रण सभागार में सोमवार को पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांवड़ मेले की तैयारियों की जानकारी दी। बताया कि कांवड़ मेले के दौरान भारी वाहनों को प्रथम चरण में 17 से 23 जुलाई तक रात्रि में 11 बजे से सुबह 4 बजे तक आवागमन की अनुमति होगी। कांवड़ मेले के द्वितीय चरण में 24 जुलाई से मेला समाप्ति तक जनपद में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
कांवड़ के दौरान आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए 10 फायर टैंकर व 4 बैक पैक सैट तथा एक पम्प यूनिट को मय स्टाफ के नियुक्त किया गया है। घुड़सवार पुलिस की टीमें क्षेत्र का भ्रमण करेंगी। 9 डीजे प्वाइंटस व यातायात डायवर्जन प्वाइंट्स एवं 18 पार्किंग स्थल बनाये गए है। करीब दस हजार पुलिसकर्मी कांवड़ियों की सुरक्षा की बाबत चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को बहाल करने में सहयोग करेंगे। इस दौरान पूर्व की तरह एसपीओ की तैनाती रहेगी। 29 पुलिस सहायता केंद्र खोले जायेंगे।
अशोक कुमार ने कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार की जनता से सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला, एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी, 40वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट रोशन लाल शर्मा, एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।