लक्सर में जंगल से पहुंचा हाथी के पहुंचने से हड़कंप

0
349
लक्सर
लक्सर के भोगपुर गांव के जंगलों से निकलकर एक हाथी अचानक रामपुर-रायघटी-रंजीतपुर गांव पहुंच गया। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथी को गांव से जंगल की ओर भेजा।
यह हाथी रामपुर-रायघटी-रंजीतपुर के पास के खेतों में पहुंच गया। हाथी को ग्रामीणों ने देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। खेतों में काम कर रहे लोग घरों की ओर भागने लगे। हालांकि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
वन विभाग के अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि भोगपुर व लक्सर वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथी पर काबू पाया। हाथी को नीलधारा गंगापार कर जंगलों के सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचा दिया गया है। अब खतरे की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ये हाथी जोन है। कभी-कभी हाथी बाहर निकल आते हैं। वन विभाग हाथियों की हर हरकत पर पैनी नजर रखता है।