स्कूल में घुसे गुलदार ने चौकीदार पर किया हमला,पकड़ने गए वनकर्मी को किया घायल

0
600
ऋषिकेश, श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ऋषिकेश बाईपास मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल एकेडमिक ब्लॉक में लाइट बंद करने गए चौकीदार पर गुलदार ने हमला कर दिया।
मंगलवार की सुबह 6 बजे स्कूल का चौकीदार अमर सिंह स्कूल के एकेडमिक ब्लॉक में लाइट बंद करने गया था। उसी दौरान सीढ़ी के नीचे से निकले गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। चौकीदार ने किसी तरह बाहर भाग कर जान बचाई। चौकीदार ने तुरंत बाहर निकल कर एकेडमिक ब्लॉक से इस भवन को जोड़ने वाले गेट को लॉक कर दिया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सीढ़ी के नीचे गुलदार छुपे होने के कारण वन विभाग की टीम ने ऊपरी मंजिल से कांच का दरवाजा तोड़कर  बिल्डिंग में प्रवेश किया। उसके बाद विभाग की टीम ने गुलदार की वास्तविक स्थिति का पता लगाया। वन विभाग की टीम ने एक बार गुलदार को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन गुलदार फिर से गैलरी में जा पहुंचा।
वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस रावत ने बताया कि करीब 6 वर्षीय गुलदार पूरी तरह स्वस्थ प्रतीत हो रहा है। संभवतया यह सोमवार को किसी तरह स्कूल की बाउंड्री को लांघ कर परिसर में प्रवेश कर गया होगा। रात को जब एकेडमिक ब्लॉक में चौकीदार लाइट खोलने गया होगा, तभी वह बिल्डिंग के भीतर पहुंच गया।
सूचना के बाद अब देहरादून से भी वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट की टीम मौके पर पहुंच गई है। जाल डालकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश के चलते गुलदार को रेस्क्यू करने के दौरान एक वनकर्मी जख्मी भी हो गया। वन विभाग ने दो जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश की। एक जाल में गुलदार फंस भी गया था मगर, ताकतवर गुलदार जाल से बाहर निकल आया। इस दौरान वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा के माथे पर गुलदार ने पंजा मार दिया। वन कर्मी को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है।