अन्य राज्यों से अबतक 51 हजार प्रवासी उत्तराखंड लौटे, हजारों हैं इंतजार मे

0
488
उत्तराखंड
कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के मद्देनजर जारी लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए 1,98,584 प्रवासी पंजीकरण करा चुके हैं। विभिन्न राज्यों से सोमवार तक 51 हजार 394 लोग उत्तराखंड आ चुके हैं। यह जानकारी सचिव शैलेश बगोली ने दी।
उन्होंने बताया कि इनमें हरियाणा से 13 हजार 799, उत्तर प्रदेश से 11 हजार 957, दिल्ली से 9 हजार 452, चंडीगढ़ से 7 हजार 163, राजस्थान से 2 हजार 981, पंजाब से 2 हजार 438, गुजरात से 1060 और अन्य राज्यों से 1032 प्रवासी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों को जाने के लिए 29 हजार 975 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 11 मई तक 9 हजार 970 लोग जा चुके हैं। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से दूसरे जनपदों को आने व जाने वाले व्यक्तियों की संख्या 52 हजार 621 है।
बगोली ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा रेलवे के पास एक करोड़ रुपये एडवांस में जमा किए जा चुके हैं। सूरत से सोमवार की आधीरात को काठगोदाम और पुणे से मंगलवार को तीसरे पहर हरिद्वार ट्रेन आ चुकी है। इसके अलावा सूरत से हरिद्वार स्पेशल रेल आज देर रात्रि तक पहुंचने की सम्भावना है। बेंगलुरु से हरिद्वार स्पेशल रेल 1200 यात्रियों को लेकर 13 मई की देर रात्रि तक पहुंचेगी। गुजरात, तेलंगाना आदि राज्यों से फंसे हुए व्यक्तियों को रेल से लाने की प्रक्रिया गतिमान है। उत्तराखंड सरकार इस मामले में रेलवे और संबंधित राज्य सरकारों के सम्पर्क में है।
एक सवाल के जवाब में बगोली ने बताया कि “बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं परंतु बाद में आने के इच्छुक नहीं होते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वालों से पहले पूछा जाता है, उसी के अनुसार प्लान किया जाता है। चलने से पूर्व सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाती है। पहुंचने के बाद भी दोबारा स्क्रीनिंग की जाती है। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाती हैं।” 
लगातार देश के अन्य राज्यों से लोग अपने घरों को लौट रहे हैं, ऐसे में उत्तराखंड के प्रवासी लोग भी बड़ी संख्या में वापस लौट रहे हैं। जिनमे से अब तक हजारो लोग राज्य के बाहर से यहां पहुंच चुके है तो लाखो का आने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में सरकार के सामने कई चुनौतियां खड़ी है, इनमे, किस तरह से अपने लोगो को जल्द से घर लाया जाय साथ ही उनके स्वास्थ्य की भी जांच की जाये, जिससे अब तक काफी हद तक कोरोना को रोकने में सफल राज्य के रूप उत्तराखंड का रिकॉर्ड बना रहे। जिस तरह से प्रवासी लगातार घर वापसी कर रहे हे ख़ास तौर पर गुजरात,महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे कोरोना के हाट स्पॉट इलाकों से रहे है ऐसे में उनके स्वास्थ्य के साथ राज्य में संक्रमण ना फैले उसके लिए सरकार को काफी सवाधानी बरतनी होगी।