स्वास्थ्य सुविधा न होने से डांडी से पहुंचाया अस्पताल

0
579

गोपेश्वर। चमोली में एक ओर बरसात से सड़कें टूटीं हैं दूसरी तरफ गांवों में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। बीमारों को किसी तरह बाजार, शहर से लगे अस्पतालों में पहुंचाने के लिए लोग मजबूर है। दशोली विकास खंड स्यूण गांव की एक बीमार महिला को डांडी में बैठाकर किसी तरह सडक मार्ग तक पहुंचाया गया। जहां से उसे चिकित्सालय लाया गया।
बेमरु के ग्राम प्रधान रवीन्द्र सिंह ने बताया स्यूण की ममता देवी की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गयी। गांव तक सडक व स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा है। जब ममता देवी की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो गांव के लोगों ने उन्हे डंडी में बैठाकर 18 किमी पैदल चल कर मठ पहुंचाया। स्यूण से बेमरू के कच्चे रास्ते से ठोकरों की परवाह किये बिना किसी तरह महिला को उपचार के लिये सडक तक पहुंचाया गया। जहां से उसे अस्पताल लाया गया। रवींद्र कहते हैं उनके गांवो की घोर उपेक्षा हो रही है।
चमोली में इस समय सडक बाधित होने या सड़क ही नही होने और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद कमी होने से ऐसी अलग -अलग पीड़ा जनक स्थिति सामने आ रही है। जिले में 35 ग्रामीण सड़कें सोमवार तक बाधित रहीं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।