कुमाऊं रेजीमेंट की तीन दिवसीय कोटा भर्ती रैली 25 अप्रैल से

0
922

अल्मोड़ा/रानीखेत,  जिले के रानीखेत में कुमाऊं रेजीमेंट की तीन दिवसीय कोटा भर्ती रैली आज से शुरू होगी। पहले दिन उत्तराखंड के युवाओं की भर्ती होगी। बुधवार देर सायं भर्ती के लिए युवा रानीखेत पहुंच चुके थे।

सोमनाथ मैदान में कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली के पहले दिन 25 अप्रैल को सैनिक जीडी (कुमाऊंनी, गढ़वाली, गोरखा) के लिए उत्तराखंड के सैन्य परिवारों से जुड़े युवाओं की भर्ती होगी। 26 अप्रैल को सैनिक जीडी (अहीर, राजपूत, नागा) की ही भर्ती में उप्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व उत्तर-पूर्वी राज्यों के सैन्य आश्रित नौजवान हिस्सा लेंगे।

इसी दिन सभी राज्यों व जातियों के लिए सैनिक जीडी (स्पोर्ट्समैन) की भी भर्ती होगी, जिसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। जबकि 27 अप्रैल को कुमाऊं रेजीमेंट के रिलेशन अभ्यर्थियों के लिए सैनिक लिपिक की भर्ती होगी। 27 अप्रैल को ही होने वाली सैनिक ट्रेडमैन के पदों की भर्ती में सिर्फ सैन्य आश्रित नौजवान हिस्सा लेंगे।