कोटद्वार से मेरठ वाया दिल्ली रोडवेज बस सेवा फिर शुरू

0
987
कोटद्वार। करीब ढाई माह बाद कोटद्वार का मेरठ से सम्पर्क जुड़ गया है। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के अंतर्गत क्षतिग्रस्त बैराज पुल की मरम्मत होने के बाद सोमवार से कोटद्वार से दिल्ली के लिए वाया मेरठ बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
यात्री गौरव पांथरी, सौरव बंदूणी ने बताया कि मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को परेशानी से राहत मिलेगी। साथ ही दिल्ली जाने के लिए अधिक किराया भी नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिजनौर के बैराज पुल क्षतिग्रस्त होने से बिजनौर से चांदपुर, गजरौला व हापुड़ होते हुए दिल्ली जाना पड़ रहा था। दिल्ली जाने के लिए अब लगभग 30 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के अंतर्गत बैराज पुल के क्षतिग्रस्त होने से मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद किए जाने से कोटद्वार का मेरठ से सम्पर्क कट गया था। दिल्ली के लिए कोटद्वार रोडवेज डिपो की बसें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थीं। मेरठ बसें न जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बसों का मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को समय अधिक लगने के साथ ही किराया भी अधिक देना पड़ रहा था। बिजनौर प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से इस पुल से बड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोटद्वार डिपो से दिल्ली के लिए बसों का संचालन बिजनौर से चांदपुर से गजरौला व हापुड़ होते हुए किया जा रहा था। ऐसे में मेरठ जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
क्या कहते हैं अधिकारी
रोडवेज डिपो के एआरएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजनौर के बैराज पर बने पुल की मरम्मत हो गई है। मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली के लिए आज से फिर बस सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कोटद्वार रोडवेज डिपो से दिल्ली के लिए 22 बसें संचालित की जाती हैं।