दिल्ली में केजरीवाल की जीत पर बहन ने जताई खुशी

0
682
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर से दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। दिल्ली में हुई इस बड़ी जीत के बाद से जहां कार्यकर्ताओं में खुशी है केजरीवाल के परिजन और रिश्तेदार भी जीत का जश्न मना रहे हैं।
दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे अरविंद केजरीवाल की बहन ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके भाई के अंदर शुरू से ही लोगों की मदद करने का जज्बा था। उन्होंने जीवन के शुरुआती दौर से ही गरीब बच्चों को पढ़ाने व अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संघर्ष किया है। यही कारण है कि एक बार फिर से अरविंद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को फतेह किया है और हैट्रिक लगाकर फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बस का सफर फ्री किया है। साथ ही 200 यूनिट फ्री बिजली सहित अन्य सुविधाएं जनता को दी हैं। ऐसे ही कई काम हैं, जो दिल्ली के सीएम रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने किए हैं। इन्हीं कामों को देखते हुए जनता ने उन्हें दोबारा सेवा का मौका देते हुए सत्ता की कमान सौंपी है।
अरविंद केजरीवाल की बहन डॉ. रंजना गुप्ता विगत दो दशक से हरिद्वार के शिवालिक नगर में रहती हैं। उनके पति डॉ. अजय गुप्ता भेल (बीएचईएल) के अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक हैं जब कि डॉ. रंजना सुभाष नगर में क्लिनिक चलाती हैं।