मॉडल के रूप में विकसित होगा कण्वाश्रम

0
665
सतपाल महाराज

पौड़ी,  स्वच्छ भारत मिशन के तहत कण्वाश्रम को मॉडल के रूप में विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी ने अपने कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को कण्वाश्रम में धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहर को विकसित करने के लिए ठोस कार्ययेाजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि, “क्षेत्र की ऐतिहासिक वस्तुओं को पुनर्जीवित किया जाएगा। नदियों, मंदिरों, यात्रिशेडों के साथ-साथ क्षेत्र में बिजली, पानी आदि मूलभूत जरूरतों को भी विकसित करने के निर्देश दिये।”

जिलाधिकारी ने स्वजल विभाग को क्षेत्र में विशेष रूप से साफ-सफाई करने को कहा। क्षेत्र में सफाई के सभी पुख्ता इंतजाम आधुनिक तरीके से किये जाएंगे। उन्होंने जगदेव तथा करेख क्षेत्रों को कण्वाश्रम क्षेत्रांतर्गत विकसित करने को कहा। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को शीघ्र ही कार्ययेाजना तैयार करने के निर्देश दिये।

डीएम ने संबंधित विभागों को शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्ययोजना को भारत सरकार को प्रेषित किया जाना है। लिहाजा इस कार्य में जिलाधिकारी ने विभागों को किसी भी प्रकार की हीलाहवाली कतई न करने के भी निर्देश जारी किये हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, स्वजल प्रभारी विजय गैरोला आदि उपस्थित रहे।