न्यायमूर्ति मलिमथ की कर्नाटक हाईकोर्ट से उत्तराखंड हाईकोर्ट तबादले की संस्तुति

0
381
नैनीताल, कर्नाटक हाईकोर्ट में पदस्थ न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ उत्तराखंड हाईकोर्ट आ सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने न्यायमूर्ति मलिमथ सहित दिल्ली और महाराष्ट्र हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और मेघालय हाईकोर्ट में तबादले की संस्तुति की है।
कोलेजियम ने 12 फरवरी को न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ को उत्तराखंड हाईकोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. एस मुरलीधर को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और महाराष्ट्र हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रंजीत वी मोरे को मेघालय हाईकोर्ट भेजने की संस्तुति की है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट के लिए न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ की संस्तुति की गई है। 25 मई 1962 को जन्मे न्यायमूर्ति मलिमथ कर्नाटक हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश स्वर्गीय वीएस मलीमथ के पुत्र हैं। उन्होंने 28 जनवरी, 1987 को बेंगलुरु से अधिवक्ता के रूप में करियर शुरू किया। वह संवैधानिक, सिविल, क्रिमिनल, लेबर और सर्विस के मामलों के मशहूर वकील रहे हैं। उन्हें 18 फरवरी, 2008 को कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया। 17 फरवरी, 2010 को वह स्थायी न्यायाधीश बने।