आईटीबीपी ने औली में शुरू किया स्कीइंग प्रशिक्षण

0
819
औली
विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थली औली में बर्फबारी के बाद पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली ने स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। आईटीबीपी के 60 जवानों को स्कीइंग के साथ बर्फ में राहत एवं बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  यह प्रशिक्षण दो सप्ताह तक चलेगा।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों यहां संस्थान की ओर से औली में बर्फबारी न होने के चलते प्रशिक्षण के लिए गोरसों बुग्याल में स्कीइंग गतिविधियां संचालित करनी पड़ रही थीं। ताजा बर्फबारी के बाद से आईटीबीपी के जवान औली स्लोप पर स्कीइंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। औली में इस समय  करीब एक फीट तक बर्फ जमी हुई है।