उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन डोली धरती, उत्तरकाशी में 3.3 तीव्रता का भूकंप

0
497
उत्तराखंड
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। शनिवार को उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जबकि एक दिन पहले बागेश्वर  में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
आज पूर्वाह्न 11:27 बजे उत्तरकाशी जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से कहीं किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग भूकंप के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने में जुटा है। भूकंप का केंद्र धरती में 10 किमी. नीचे उत्तरकाशी में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई है।
इससे पहले शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई थी।