पुलिस का खजाना भरने का रिकॉर्ड बनाने वाले पहले आईपीएस बने खंड़ूरी

0
3416

अपने दबंग और अलग अंदाज़ के लिए मशहूर नैनीताल एसएसपी जन्मेजय खंडूरी एक बार फिर चर्चाओं में हैं और इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह है उनके द्वारा भरा गया पुलिस का खजाना।जी हां, पहले अपने दबंग अंदाज़ में डंडे के साथ फोटो लगाकर मुजरिमों के पसीने छुड़ाने वाले एसएसपी ने जहां एक तरफ नैनीताल हिल-स्टेशन का ट्रैफिक सुधारा है वहीं उनके इस प्रयास से एक नया रिकॉर्ड भी बन चुका है।

शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि साल 2017 में 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों से एसएसपी खंडूरी की जवानों ने कुल सौलह करोड़ चौरासी लाख बाइस हजार पांच सौ तीन(16,84,22,503) रूपयों की वसूली की है। और इस पूरी राशि में कुमाऊं के 6 जिलों से सबसे ज्यादा चालान कांटे गए हैं।इस पूरी राशि को अगर हम अब तक कि राशि के साथ जोड़ दे तो अब तक यानि साल 2018 में 1 जनवरी से 6 अप्रैल तक नैनीताल पुलिस ने संयोजन शुल्क के तौर पर कुल पांच करोड़ छत्तीस लाख छिहत्तर हजार तीन रूपयों (5,36,76,003) की वसूली कर ली है।

आपको बतादें कि खड़ूरी अपनी सेवाओं के लिए कुछ अलग तरीके से जाने जाते हैं, चाहें वह रात को ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर जाम खोलने की घटना हो या फिर मुजरिमों को पकड़ना है खंडूरी अपने काम में कहीं ज्यादा सेवा देते हैं।

इसके बारे में बाते करते हुए जन्मेजय खंड़री ने बताया कि, ”ऐसा कुछ नही हैं कि हम कुछ अलग कर रहे।मूल रूप से ट्रैफिक नियमों को ठीक ढ़ंग से चलाने के लिए हमें लोगों को का चालान काटना पड़ता है जिससे अगली बार से लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर गलतियां ना करें, हम उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।”हालांकि सुनने में यह जितना आसान लग रहा है उससे कहीं ज्यादा मेहनत और ईमानदारी के साथ यह मुमकिन हुआ है।”

चालान के कुछ संक्षिप्त आंकड़े इस प्रकार हैंः

संयोजन शुल्क में वसूल धनराशि- 16,84,2250 रूपये

  • कुल चालान- 132980
  • संयोजन शुल्क के चालान- 116321
  • कोर्ट भेजे गए चालान-16659
  • सीज वाहन- 3576
  • नशे में वाहन चलाने पर किए गए चालान-97
  • ओवर स्पीड में किए गए चालान- 7389
  • ओवरलोडिंग में किए गए चालान-6884
  • बिना हेलमेट के चालान-73978

साल 2018 में जनवरी 1 से अप्रैल 2018 के आंकड़े

संयोजन शुल्क में वसूल धनराशि- 5367600 रूपये

  • कुल चालान- 37072
  • संयोजन शुल्क के चालान – 27636
  • कोर्ट भेजे गए चालान- 9436
  • सीज वाहन- 901
  • नशे में वाहन चलाने पर किए गए चालान-76
  • ओवर स्पीड में किए गए चालान- 1160
  • ओवरलोडिंग में किए गए चालान- 656
  • बिना हेलमेट के चालान- 12321

यह चालान केवल आम आदमी नहीं बल्कि सरकारी नौकरशाहों को भी भरना पड़ा है। तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि जन्मेजय खंडूरी ने यह रिक़ॉर्ड किस तरह से बनाया होगा, शायद अब समय आ गया है कि बाकी 12 जिले भी इस तरह से यातायात नियमों को लागू करें औऱ नैनीताल का मॉडल फॉलो करे।