देहरादून के अभिषेक और भारत ने बनाई देश की पहली ”हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज”

0
1391

उत्तराखंड के युवाओं में अपने काम को करने का जुनुन कुछ इस तरह से है कि वह आए दिन कुछ नया और हट कर करने का प्रयास करते रहते हैं।

ऐसे ही एक युवा है देहरादून के अभिषेक भट्ट उर्फ एबीआरके जिनका नाम लोगों के बीच काफी मशहूर है।ग्राफिक एरा हिल यूनिर्वसिटी से मास कॉम सेकेंड ईयर के छात्र अभिषेक ने अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कमाया है चाहें वह रैप हो या फिर देहरादून शहर की पहली वेबसीरीज यह सारे काम अभिषेक कर चुके हैं।लेकिन अभी जल्दी ही अभिषेक ने भारत की पहली हॉरर कॉमेडी वेबसीरीज जिसका नाम है डर कैसा भी बना दी है।जी हां, देहरादून के अभिषेक भट्ट और उनके साथियों ने मिलकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

बीते 12 जनवरी को अभिषेक ने भारत के पहले हॉरर कॉमेडी वेबसीरीज का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया जिसे लोगों से काफी सराहना मिल रही हैं। इतना ही नहीं गूगल और यूट्यूब पर अगर आप हॉरर कॉमेडी वेबसीरीज सर्च करेंगे तो आपको सबसे पहले अभिषेक की वेबसीरीज ‘डर कैसा’ ही दिखाई देगा।

इस वेबसीरीज के बारे में अभिषेक हमे बताते हैं कि हॉरर पर कुछ अलग बनाने का काफी पहले से सोच रहा था। मैं काफी पहले से ही हॉरर कहानियां लिखता था लेकिन कभी इसपर वेबसीरीज बनाऊंगा ये नहीं सोचा था। अभिषेक कहते हैं कि मेरा दोस्त भारत जो विसलिंग वुड्स मुंबई से फिल्म डायरेक्शन का कोर्स कर रहा उसने मुझे कहा कि तुम्हें एक बार फिर भूतिया कहानी लिखनी होगी। बस अपने बचपन के जूनुन पर मुझे एक बार फिर काम करने को मिला और रात के अंधेरे में मैने वेबसीरीज की कहानी लिख दी।मैने हॉरर के साथ प्रयोग करने के बारे में सोचा, इसलिए मैंने इसमें कॉमेडी डाली और इस तरह से हॉरर कॉमेडी कहानी बनाई गई। कहानी तैयार होने के बाद लगभग एक हफ्ते में इसकी शूटिंग की गई। अभी इन्होंने तीन एपिसोड की शूटिंग कर ली है।

हालांकि इस वेबसीरीज की शूटिंग में अभिषेक और उनकी टीम को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा।अभिषेक बताते हैं कि हम इसे पुराने घरों में शूट करना चाहते थे, जो कि सरकारी विभागों के अधीन था। हमने परमिशन के लिए कुछ डिर्पाटमेंट में आवेदन भी किया लेकिन बहुत उतार-चढ़ाव के बाद उन्होंने हमें भुगतान करने के लिए कहा।अभिषेक कहते हैं कि उस दिन से पहले मुझे लगता था कि सीएम टी.एस. रावत ने फिल्मों के लिए उत्तराखंड को टैक्स फ्री कर दिया है खासकर उत्तराखंड वालों के लिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं। मैंने यह सवाल सरकार के प्रमुख लोगों से भी पूछा तो मुझे एक ही जवाब मिला कि शूट करने के लिए फीस तो “देना पडेगा”। हम स्टूडेंट्स का ग्रुप होने की वजह से इतना भुगतान करना सही नही समझते इसलिए हमने खुद ही घरों की व्यवस्था की।

वेबसीरीज की शूटिंग मालसी,इंदिरा नगर,अनारवाला जैसे लोकेशन पर की गई है।वेबसीरीज में ज्यादा शॉट देर रात के हैं।वेबसीरीज का पहला एपिसोड आने वाले शनिवार को रिलीज़ होगा।वेबसीरीज की एडिटिंग में लगभग 4 दिन का समय लगा।

वेबसीरीज के महत्तवपूर्ण क्रूः

  • लेखक और पटकथा – अभिषेक भट्ट
  • निर्देशक – भरत गुप्ता
  • अभिनीत – सुनीत वर्मा, पूजा कुंवर, शुभम भट्ट, मनोज कुमार, पुरुषोत्तम गुप्ता
  • निर्माता- कृष्णा ध्यानी और घनश्याम गुप्ता

अंत में अभिषेक कहते हैं कि, “हम अभी भी सीख रहे हैं और आशा है कि आने वाले समय में अपने आप को और बेहतर करेंगे। यह पहली बार कुछ अलग करने की कोशिश है और मुझे लगता है कि हम भारतीय सिनेमा और सीरीज में जल्द ही अच्छे बदलाव करेंगे। देहरादून से होकर हम पूरे भारत को प्रभावित कर रहे है आने वाले कुछ समय में हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करेंगे।”