आईडीपीएल के दिन अब बहुरेंगे ऋषिकेश में कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने का रास्ता साफ

0
1412
आईडीपीएल

ऋषिकेश, सालों से उपेक्षा का दंश झेल रही ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल फैक्ट्री के दिन बहुरने वाले हैं, भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना यहां पर बनने जा रही है जिससे क्षेत्र के विकास में चार चांद लगने जा रहे हैं।

ऋषिकेश में आरडी तेल की भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर के लिए रसायन मंत्रालय ने डीपीआर मांगी है 800 एकड़ क्षेत्रफल वाले क्षेत्र में 7 बड़े हॉल,3 फाइव स्टार अौर दो बड़े होटल बनाने की योजना है।

idpl

गंगा के किनारे योग और मेडिटेशन के लिए एक विशेष केंद्र  बनेगा, लगभग 300 करोड़ कि इस कनेक्शन सेंटर की आधारशिला रखने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी का आना संभावित है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार दिल्ली के दौरों में इस सेंटर के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे थे, अब डीपीआर मांगे जाने के बाद इस सेंटर का अस्तित्व में आना तय हो गया है जिससे राज्य में पर्यटन के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।

ऋषिकेश देवभूमि का प्रवेश द्वार होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट की पहली पहचान भी है, लेकिन सुविधा के नाम पर अभी यहां इस तरह के कोई भी बड़ा फाइव स्टार होटल नहीं था, अब कन्वेंशन सेंटर के जरिए उत्तराखंड में टूरिज्म सेक्टर में एक नई शुरुआत होगी, जिससे अंतर्राष्ट्रीय योग नगरी ऋषिकेश को एक अलग ही पहचान मिलेगी। एयरपोर्ट के पास होने के चलते बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां का रुख करेंगे और स्थानीय लोगों को नए रोजगार की संभावना मिलेगी।